(एमसीबी) नवरात्रि पर दुर्गा पूजा समिति की अनूठी पहल

  • 01-Oct-25 08:20 AM

प्रसाद के साथ पौधों का भी किया जा रहा है वितरण

भक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण का भी दे रहे संदेश

सुरेश मिनोचा


)

एमसीबी, 01 अक्टूबर (आरएनएस)।  जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में शारदेय नवरात्र का पर्व धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर के विभिन्न पंडालों और मंदिरों में आदि शक्ति मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। भक्तजन सुबह-शाम आरती, पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन में शामिल होकर माता रानी से सुख, समृद्धि और शांति की कामना कर रहे हैं। चारों ओर भक्तिमय माहौल व्याप्त है।
         इसी कड़ी में श्री श्री दुर्गा पूजा सेवा समिति चैनपुर ने इस वर्ष एक सराहनीय और अनोखी पहल की है। समिति द्वारा नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद के साथ पौधों का वितरण किया जा रहा है। समिति का उद्देश्य है कि हर भक्त अपने घर और आसपास एक पेड़ अवश्य लगायें और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दें।
             दुर्गा पूजा समिति से आयुष दास ने बताया की वृक्षारोपण ना केवल प्रकृति को संतुलित करता है बल्कि यह आने वाली पीढिय़ों के लिये जीवनदायी शुद्ध वायु और हरियाली का भी आधार है।
           समिति के सदस्य आयुष दास, रवि उपाध्याय, मुकेश शर्मा, संतोष शाह, हेमन्त बुनकर, आयुष अग्रहरि, राकेश शर्मा, रोहित दगांवकर, प्रियांशु, अमित केसरी, अजीत सिंह, ऋषि यादव और एल.रामना ने मिलकर इस सेवा कार्य को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई है। समिति सदस्यों ने बताया कि पौधा वितरण कार्यक्रम को लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है और श्रद्धालु इसे एक सकारात्मक पहल के रूप में देख रहे हैं।
       श्रद्धालुओं ने भी समिति की इस सोच की जमकर सराहना की है। उनका कहना है कि धार्मिक आयोजनों के साथ पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेश को जोडऩा समाज के लिये प्रेरणादायी है। इस पहल से ना केवल लोगों में पौधरोपण की जागरूकता बढ़ेगी बल्कि भावी पीढिय़ों के लिए भी यह एक अमूल्य उपहार साबित होगा।
पूरे आयोजन के दौरान माता रानी के जयकारे गूंजते रहे और वातावरण भक्तिमय बना रहा। समिति की इस अभिनव पहल ने नवरात्रि उत्सव को एक नई दिशा दी है।
000
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment