(एमसीबी) नशीली दवाओं के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

  • 08-Oct-25 12:46 PM

0 अवैध कारोबारियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
0 थाना प्रभारी ने कहा किसी को बख्शा नहीं जायेगा
= सुरेश मिनोचा =
एमसीबी/चिरमिरी, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चिरमिरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हीरागिर क्षेत्र से दो युवकों को नशीली दवाओं की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन और टेबलेट्स जब्त किये गये हैं जिनकी कीमत लगभग 15,700 रूपये आंकी गई है।



पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना
सहायक उपनिरीक्षक नईम खान ने बताया कि दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हीरागिर हल्दीबाड़ी निवासी शेख अल्ताफ और किशन रजक नामक युवक सुलभ शौचालय के पास नशीले इंजेक्शन बेचने की फिराक में हैं। सूचना की पुष्टि होते ही थाना प्रभारी रामनयन गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक चंदमोहन सिंह के निर्देश और नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज के मार्गदर्शन एवं औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा की उपस्थिति में एक विशेष टीम गठित की गई।
आरोपियों से बरामद नशीली दवाएं
दोनों आरोपियों की तलाशी में निम्न दवाएं बरामद हुईं।
रेक्?सो जेसिक इंजेक्शन आई.पी. – 09 नग
स्पाजमोनिल टैबलेट – 10 नग
फेनिरामाइन इंजेक्शन आई.पी. – 10 नग
लाइसेसिक ब्रूफेन इंजेक्शन आई.पी. – 12 नग
एविल इंजेक्शन (10 एमएल प्रत्येक) – 17 नग
जांच अधिकारी ने ऐसे की कार्यवाही
जांच अधिकारी नईम खान के नेतृत्व में पुलिस टीम मुखबिर के बताये अनुसार मौके पर पहुंची। सुलभ शौचालय के पास दो युवक संदिग्ध स्थिति में दिखे। मुखबिर ने इशारा किया कि वही दोनों नशा बेचने वाले हैं। टीम ने तुरंत उन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम
शेख अल्ताफ पिता शाहब सलाम उम्र 22 वर्ष जाति काजी, निवासी हीरागिर हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी और किशन रजक पिता स्व. तेजराम रजक उम्र 24 वर्ष जाति धोबी निवासी हीरागिर हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी बताया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment