
(एमसीबी) बौरीड़ाड पंचायत में पोषण और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- 15-Oct-25 02:00 AM
- 0
- 0
= सुरेश मिनोचा =
एमसीबी, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। बौरीड़ाड पंचायत में बच्चों और महिलाओं को पोषण और स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रवेक्षक शिल्पा अग्रवाल ने तिरंगे भोजन के महत्व और इसे अपने दैनिक आहार में शामिल कर संतुलित व पोषण युक्त थाली बनाने के तरीके बच्चों और महिलाओं को समझाए। इसके पश्चात् स्वच्छता समन्वयक प्रभा प्यासी ने स्वच्छता अपनाने के महत्व को बताते हुए बताया कि किस प्रकार हम मौसमी और छोटी-छोटी बीमारियों से बच सकते हैं।
बौरीड़ाड पंचायत को कुपोषण मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की अपील
कार्यक्रम में सरपंच निषीद लकड़ा ने उपस्थित बच्चों, महिलाओं और ग्रामवासियों से पोषण और स्वच्छता अपनाने की अपील की तथा बौरीड़ाड पंचायत को कुपोषण मुक्त बनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ और एक मिनट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अग्रवाल ने बौरीड़ाड पंचायत को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने की शपथ दिलाई। इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी कार्यकर्ताओं और स्वच्छताग्राही दीदीयों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिससे बच्चों और महिलाओं को पोषण और स्वच्छता का संदेश प्रभावी रूप से पहुँचाया गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...