(एमसीबी) मनेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं का स्वर्णिम युग प्रारंभ, स्वास्थ्य मंत्री ने 220 बेड के सिविल अस्पताल का किया शिलान्यास

  • 13-Oct-25 03:32 AM

० स्वास्थ्य मंत्री बोले मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं, कभी झूठ नहीं बोलूंगा जो काम शुरू हुआ है वह सभी कार्य होंगे पूर्ण-जायसवाल
० मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि से मनेंद्रगढ़ बनेगा आदर्श जिला यहां उद्योग, सड़क और विकास की खुलेंगे नई राह
सुरेश मिनोचा
एमसीबी, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के इतिहास में आज का दिन स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया, जब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त प्रयासों से 220 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भवन का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। आमाखेरवा ग्राउण्ड में आयोजित इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्याम बिहारी जायसवाल, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री की गरिमामय उपस्थिति रही। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की जनता के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का नया युग लेकर आएगी और आम नागरिकों को बेहतर इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की दीप प्रज्वलन से हुआ। सभी मुख्य अतिथियों ने एक स्वर में प्रदेश की समृद्धि, विकास और नागरिक कल्याण की कामना की। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि  श्याम बिहारी जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि गणों ने संयुक्त रूप से सिविल हॉस्पिटल का शिलान्यास कर इस ऐतिहासिक परियोजना की नींव रखी। इसी क्रम में आदर्श मेडिकल फोर्स एवं मेडिकल कॉलेज के बच्चों ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोकसंस्कृति पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया और कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंग बिखेर दिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में   यशवंती सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत,  प्रतिमा यादव, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़,  जानकी बाई, अध्यक्ष जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़, धर्मेन्द्र पटवा, उपाध्यक्ष नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़,  सुशीला सिंह, पार्षद वार्ड क्रमांक 21 एवं  स्वप्निल सिन्हा, पार्षद वार्ड क्रमांक 22 उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की शोभा को चार चांद लगा दिए। 220 बेड के इस बहुप्रतीक्षित अस्पताल का निर्माण कार्य 3536.52 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया है, जो जिले में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के नए युग की नींव रखेगा। इसके साथ ही 195.60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया । जिससे स्वास्थ्य प्रशासनिक तंत्र को नई ऊर्जा और दक्षता प्राप्त होगी। समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहा कि यह परियोजना जिले के हर वर्ग के नागरिकों के लिए सुलभ, आधुनिक और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस अस्पताल के निर्माण से न केवल चिकित्सकीय सेवाओं में विस्तार होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और आर्थिक गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। इस दौरान महेन्द्र सिंह ईई सीजीएमएससी ने अपने संबोधन में कहा कि आज मनेन्द्रगढ़ जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है जब 220 बेड के इस अत्याधुनिक अस्पताल का शिलान्यास हमारे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के करकमलों से संपन्न हुआ। यह अस्पताल छह मंजिला आधुनिक इमारत के रूप में विकसित होगा, जिसमें 200 केवी का डीज़ल जनरेटर और 500 वॉट की बिजली व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को निर्बाध स्वास्थ्य सेवा मिल सके। साथ ही परिसर में आकर्षक उद्यान (गार्डन) का निर्माण कराया जाएगा, जिससे अस्पताल का वातावरण हरित और शांतिपूर्ण बना रहेगा। यह अस्पताल मनेन्द्रगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल केसरवानी ने कहा कि आज का यह दिन जिले के लिए गर्व का विषय है। लंबे समय से जिस आधुनिक अस्पताल की जरूरत महसूस की जा रही थी, वह अब साकार होने जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का यह नया अध्याय शुरू हुआ है। आने वाले समय में मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में पूरे प्रदेश में उदाहरण बनेगा। वहीं धर्मेन्द्र पटवा ने अपने संबोधन में कहा कि मनेन्द्रगढ़ की जनता को अब बड़े शहरों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह अस्पताल क्षेत्र के हर नागरिक को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल का यह उपहार जिले के विकास और जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव ने कहा कि आज मनेन्द्रगढ़ की धरती पर एक ऐतिहासिक शुरुआत हुई है। यह अस्पताल सिर्फ एक इमारत नहीं बल्कि जनसेवा का प्रतीक बनेगा। विधायक महोदय की ओर से मैं स्वास्थ्य मंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने इस क्षेत्र को इतनी बड़ी सौगात दी है। वहीं जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावेल ने कहा कि आज का दिन मनेन्द्रगढ़ की जनता के लिए खुशी का अवसर है। पहले यहां के नागरिक इलाज के लिए रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर जैसे बड़े शहरों का रुख करते थे, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुशासन सरकार और स्वास्थ्य मंत्री के प्रयासों से यह सपना साकार हो गया है। 220 बेड के इस अस्पताल का निर्माण जिले के स्वास्थ्य परिदृश्य को पूरी तरह बदल देगा। नगर पंचायत अध्यक्ष नई लेदरी वीरेन्द्र राणा ने कहा कि आज एमसीबी जिले के लिए यह गर्व का क्षण है। राज्य सरकार ने जो विश्वास और विकास की परंपरा स्थापित की है, उसका प्रमाण यह अस्पताल है। यह न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा बल्कि हमारे युवाओं के लिए रोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री ने जिस समर्पण से जनसेवा को प्राथमिकता दी है, वह राज्य के सुनहरे भविष्य की दिशा तय कर रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि आज आमाखेरवा, मनेंद्रगढ़ की पावन भूमि पर 35 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 220 बेड के अत्याधुनिक सिविल अस्पताल का शिलान्यास किया गया है। इसके साथ ही 1 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भवन के निर्माण का भी शिलान्यास संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं आप सबका परिवार का सदस्य हूं, इस बड़े परिवार का हिस्सा हूं, और मैं आप सबसे यह वादा करता हूं कि आप लोगों के सामने मै कभी झूठ नहीं बोलूंगा। आज मुझे अपार खुशी है कि मनेंद्रगढ़ में यह भव्य सिविल अस्पताल आपलोगों के आकार लेगा, जो आने वाले समय में पूरे जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएगा। उन्होंने आगे कहा कि आज साजा पहाड़ रोड का कार्य प्रारंभ हो गया है, वहीं रेलवे परियोजना का टेंडर कार्य भी अगले एक-दो महीनों में शुरू होने वाला है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को एक और बड़ी सौगात की जानकारी दी कि 363 करोड़ रुपये की लागत से परसगढ़ी में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन बहुत जल्द किया जाएगा, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के व्दारा राज्योत्सव के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से करेंगे। यदि प्रधानमंत्री के करकमलों से यह संभव नहीं हो सका, तो इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय 10 से 15 नवंबर के मध्य करेंगे। मंत्री जायसवाल ने कहा कि मेरे लिए जितना प्रिय मनेंद्रगढ़ है, उतना ही प्रिय चिरमिरी, खडग़वां और भरतपुर भी हैं।" उन्होंने बताया कि भरतपुर में 100 बेड का अस्पताल, खडग़वां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी में हॉर्टिकल्चर एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज, और खडग़वां में एग्रीकल्चर संस्थान की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और विकास दोनों को गति मिलेगी। मंत्री ने कहा कि उनके क्षेत्र की 50 पंचायतों में 94 डामर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं सोनहत, रामगढ़ और जनकपुर क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का जाल बिछाया जाएगा, जिससे ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने बताया कि गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र, सोनहत-भरतपुर में केवई नदी को हसदेव नदी से जोडऩे का कार्य भी किया जाएगा, जो सिंचाई और जल संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी कदम होगा। उन्होंने आगे कहा कि चिरमिरी में 1 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से अमृत मिशन के अंतर्गत विकास कार्य प्रारंभ होंगे। इसके साथ नालंदा परिसर, छठ घाट, सिद्ध बाबा मंदिर तक जाने वाले मार्ग का निर्माण, पेयजल व्यवस्था, फिजियोथेरपी अस्पताल एवं मेंटल हॉस्पिटल जैसी सुविधाएं भी जल्द ही शुरू होंगी। मंत्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में मनेंद्रगढ़ को आदर्श जिला बनाने का संकल्प साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले विकास के अभाव में यहां के लोग पलायन करने को विवश थे, पर अब जिले में उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने उद्योगपतियों से जिले में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि यह क्षेत्र अब निवेश, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए नई पहचान बनेगा। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदृष्टि और जनसेवा के संकल्प का परिणाम है कि आज 28 करोड़ वर्ष पुराने 'गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्कÓ का भी निर्माण कराया जा रहा है, जो न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा बल्कि पर्यटन और शोध के क्षेत्र में भी जिले को नई पहचान देगा। मंत्री जायसवाल के इस प्रेरक उद्बोधन ने जनसमूह में उत्साह और गर्व का संचार किया तथा यह विश्वास जगाया कि एमसीबी जिला अब स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग और विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छूने के लिए तैयार है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, जनपद अध्यक्ष जानकी बाई कुसरो, नगर पालिका पार्षद सुशीला सिंह, स्वप्निल सिंह, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रतिमा पटवा, नगर निगम सभापति संतोष सिंह, लखन लाल श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष, द्वारिका जायसवाल, आशीष मजूमदार महामंत्री, प्रवीन सिंह जिला महामंत्री, आशीष सिंह जिला उपाध्यक्ष, राहुल सिंह कोषाध्यक्ष, एसडीएम लिंगराज सिदार, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह, तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे, डॉ. अविनाश खरे सीएमएचओं, संतोष सोनी सीजीएमएससी, डॉ.राजेन्द्र राय सिविल सर्जन जिला अस्पताल, डॉ. स्वप्निल तिवारी 220 बिस्तर सिविल अस्पताल के अधिक्षक, डॉ. एसएस सिंह बीएमओ मनेन्द्रगढ़, डॉ. मनीष बीएमओ खडग़वां, अविनाश पाण्डेय आर.एम.ए, संतोष सिंह, सोमेन्द्र मण्डल सीएचसी, संतोष नायक बीपीएम, धनीराम यादव सीजीएमएससी इंजीनियर, रवीद्र सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, दीपक चौधरी, राजकुमार राजवाड़े बीपीएम खडग़वां, जीतेन्द्र सेन सहायक ग्रेड-1 और  सौरव सिंह उपस्थित थे


)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment