(एमसीबी) मनेन्द्रगढ़ में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित

  • 06-Oct-25 11:52 AM

0 लोगों को पहचान, उपचार और बचाव की दी गई जानकारी
= सुरेश मिनोचा =
एमसीबी, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में रविवार 5 अक्टूबर 2025 को मनेन्द्रगढ़ जिले के ग्राम पंचायत चनवारीडांड (मलाई भट्टा) स्थित सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को कुष्ठ रोग की पहचान, उपचार और बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी साथ ही नशा मुक्ति एवं स्वच्छता के महत्व पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित लोगो को बताया कि कुष्ठ रोग अब लाइलाज नहीं रहा। यह पूरी तरह उपचार योग्य रोग है बशर्ते समय पर जांच और सही उपचार किया जाए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने संदेश जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। कुष्ठ जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता ही इसका सबसे बड़ा उपचार है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश का हर नागरिक स्वस्थ, नशामुक्त और जागरूक बने। कार्यक्रम में उप सरपंच किरण रजक, प्रवीण यादव, राजेश रजक, अशोक खटीक, लक्ष्मी कोरी, गौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने इस अवसर पर स्वास्थ्य संबंधी संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment