(एमसीबी) मनेन्द्रगढ़ में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

  • 17-Sep-25 11:08 AM

श्री साईं फैब्रिकेशन में भी विशाल भंडारे का आयोजन

सुरेश मिनोचा =

एमसीबी,17 सितंबर (आरएनएस): पूरे देशभर में 17 सितम्बर को मनाई जाने वाली विश्वकर्मा जयंती का पर्व एमसीबी जिले में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मनेन्द्रगढ़ के जोड़ा तालाब स्थित श्री साईं फैब्रिकेशन में इस अवसर पर विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया।

सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में साईं फैब्रिकेशन परिसर में पहुंचे। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा को आकर्षक फूलों से सजाया गया और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन-अर्चन संपन्न हुआ। फैब्रिकेशन के संचालक सौरभ गुप्ता ने बताया कि विश्वकर्मा जयंती लोहे और मशीनरी से जुड़े व्यवसायियों और कारीगरों के लिए विशेष महत्व रखती है। इस दिन सभी मशीनों और औजारों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा की जाती है ताकि व्यापार और कार्य में उन्नति हो।

पूजन के बाद विशाल भोग भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया। आयोजन में नगर के व्यापारी वर्ग, कारीगर, युवा और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से ना केवल धार्मिक आस्था मजबूत होती है बल्कि समाज में भाईचारे और सहयोग की भावना भी बढ़ती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment