(एमसीबी) मनेन्द्रगढ़ में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान और आयुष्मान कार्ड वितरण का किया भव्य आयोजन

  • 18-Sep-25 02:40 AM

सुरेश मिनोचा =

एमसीबी,18 सितंबर (आरएनएस):स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान और रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मनेन्द्रगढ़ स्थित 220 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में आज रक्तदान शिविर एवं वय वंदन (आयुष्मान) कार्ड वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से आए लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। वहीं लाभार्थियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रतीक आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने रक्तदान को जीवन बचाने वाला महादान बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सहयोग और सेवा की भावना मजबूत होती है। जिला आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ. मो. वसीक अस्दक ने वय वंदन कार्ड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह कार्ड जरूरतमंदों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का काम करेगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. स्वप्निल तिवारी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सशक्तता पर केंद्रित यह अभियान समाज को नई दिशा देने वाला है। पैथोलॉजिस्ट डॉ. स्नेहा वर्मा ने रक्तदान की प्रक्रिया और इसके वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डीपीसी-आयुष्मान दीपक चौधरी और बीएसयू प्रभारी सोमेंद्र मंडल भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरे समर्पण के साथ रक्तदान शिविर का संचालन किया, वहीं आयुष्मान कार्ड वितरण केंद्र पर लाभार्थियों की इस योजना की लोकप्रियता और महत्व को दर्शा रही थीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment