
(एमसीबी) रजत जयंती अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय “हर दिन-हर घर आयुर्वेद” शिविर का सफल आयोजन
- 18-Sep-25 10:54 AM
- 0
- 0
सुरेश मिनोचा=
एमसीबी,18 सितंबर ( आरएनएस): छत्तीसगढ़ राज्य के रजत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं संचालनालय आयुष विभाग के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक दिवसीय निःशुल्क “हर दिन-हर घर आयुर्वेद” स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 17 सितम्बर 2025, दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक मनेंद्रगढ़ में सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ भगवान धन्वंतरि पूजन के साथ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, पार्षदगण जमील शाह, दयाशंकर यादव, ओम प्रकाश, सपन महतो, मिस्थर जायसवाल, माया सोनकर, पप्पू हुसैन, मुकेश अग्रवाल, श्रीमती नीलू जायसवाल, सुनैना विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ।
मुख्य अतिथि ने शिविर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते रहना चाहिए जिससे आमजन को घर बैठे स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकें।
*1108 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार व दवाइयाँ*
शिविर में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग पद्धतियों द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार, खून की कमी, शरीर एवं हाथ-पैरों के दर्द, पेट संबंधी विकार, चर्म रोग, कमजोरी तथा विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों को होने वाली बीमारियों का निःशुल्क उपचार एवं औषधि वितरण किया गया।
*कुल 1108 मरीजों का उपचार हुआ*
आयुर्वेद से 865 एवं होम्योपैथी से 243 मरीजों का उपचार
योग प्रशिक्षकों द्वारा रोगानुसार आसन एवं प्राणायाम सिखाए गए
280 लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुष काढ़ा वितरित
35 मरीजों को संधिवात एवं वात रोगों के लिए कपिंग थेरेपी दी गई
*“स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ*
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रतिमा यादव एवं पार्षद माया सोनकर, नीलू जायसवाल, सुनैना विश्वकर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं को आयुर्वेदिक दवाई किट देकर “स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिलेभर में विभिन्न महिला स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के रूप में चलेगा।
*विशेष आकर्षण बनीं प्रदर्शनी*
प्रथम स्टाल- “रसोई से स्वास्थ्य का सफर” मसालों की प्रदर्शनी के माध्यम से यह बताया गया कि दैनिक जीवन में प्रयोग किए जाने वाले मसाले किस प्रकार रोगों से बचाव में सहायक होते हैं।
द्वितीय स्टाल- औषधीय पौधों की प्रदर्शनी दृ स्थानीय औषधीय पौधों एवं उनके औषधीय गुणों का सजीव चित्रण किया गया।
इन प्रदर्शनियों ने शिविर में विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। महिलाओं एवं स्कूली छात्राओं ने इन स्टल्स में विशेष रुचि दिखाई।
रजत जयंती अवसर पर आयुष विभाग द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय “हर दिन-हर घर आयुर्वेद” शिविर का सफल आयोजन।
Related Articles
Comments
- No Comments...