
(एमसीबी) श्रम विभाग की पहल : मनेंद्रगढ़ में श्रमिक स्वास्थ्य जांच एवं पंजीयन शिविर संपन्न
- 16-Sep-25 01:47 AM
- 0
- 0
सुरेश मिनोचा =
एमसीबी,16 सितंबर (आरएनएस):राज्य स्थापना रजत जयंती महोत्सव 2025-26 के अवसर पर श्रम विभाग मनेंद्रगढ़ द्वारा न्यू सब्जी मंडी, नगर पालिका परिषद परिसर में श्रमिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच एवं पंजीयन/नवीनीकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लगभग 200 श्रमिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन की जांच की गई। जांच के आधार पर आवश्यक दवाइयाँ भी वितरित की गईं। इसके साथ ही उपस्थित श्रमिकों को श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई, ताकि वे सरकारी योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठा सकें।
विशेष रूप से इस अवसर पर नवीन पंजीयन के 28 श्रमिक, 12 नवीनीकरण पंजीयन श्रमिक, तथा 89 पूर्व से पंजीकृत श्रमिक अपनी जानकारी को अपडेट करवाने हेतु उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में स्थानीय सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, वार्ड पार्षद गण, तथा श्रम विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित थे। उन्होंने श्रमिकों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर श्रमिकों के स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत आवश्यक हैं।
श्रम विभाग की यह पहल राज्य स्थापना रजत जयंती महोत्सव के समर्पित कार्यक्रमों में से एक महत्वपूर्ण गतिविधि के रूप में उभरी, जिसका उद्देश्य राज्य के श्रमिक वर्ग को सशक्त बनाना एवं उनकी बेहतरी सुनिश्चित करना है।
Related Articles
Comments
- No Comments...