(एमसीबी) स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सिद्ध बाबा धाम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से हुआ सामुदायिक श्रमदान

  • 21-Sep-25 01:33 AM

सुरेश मिनोचा
एमसीबी, 21 सितम्बर (आरएनएस)। 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक जिले में चल रहे "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत धार्मिक, पर्यटन और सामुदायिक स्थलों पर स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिले के पवित्र स्थल सिद्ध बाबा धाम पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सामुदायिक स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से श्रमदान कर श्रद्धा और सेवा भाव के साथ परिसर को स्वच्छ बनाया तथा उपस्थित लोगों को पर्यटन स्थलों पर सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग न करने और गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई। श्रमदान के दौरान वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल सौंदर्य से जुड़ी नहीं बल्कि यह स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी से भी गहराई से जुड़ी है। गंदगी से जहां बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है, वहीं स्वच्छ वातावरण से स्वस्थ और सशक्त समाज का निर्माण संभव होता है। मनेंद्रगढ़ को स्वच्छ और पर्यावरण संरक्षित बनाने के संकल्प के साथ सभी ने सामूहिक प्रयास की आवश्यकता पर जोर दिया। सामुदायिक श्रमदान में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, सरपंच सोनू सिंह, ग्राम पंचायत चनवारीडांड, जनपद सदस्य रविशंकर वार्ड पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) लिंगराज सिदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी वैशाली सिंह, जनपद पंचायत ब्लॉक समन्वयक प्रभा प्यासी, मंदिर समिति और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में यह घोषणा की गई कि 23 सितम्बर को जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अमृतधारा में जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान का आयोजन होगा, जिसमें जिलेभर से जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होकर स्वच्छता के संदेश को आगे बढ़ाएंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment