(एमसीबी) रजत जयंती स्वच्छता ही सेवा के अवसर पर आयोजित मेले में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक हुए शामिल

  • 26-Sep-25 02:02 AM

सुरेश मिनोचा
एमसीबी/  26 सितबंर (आरएनएस )। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार अंगीकार अभियान 2025 एवं रजत जयंती व लोक कल्याण मेला कार्यक्रम नगरीय निकाय मनेन्द्रगढ़ क्षेत्र में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान साईकोलथान, वॉकथान, स्वच्छता पखवाड़ा, आवास मेला, ऋण मेला, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की गईं। चिन्हांकित स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई गई, वहीं महाविद्यालय और विद्यालयों में स्वच्छता के प्रति छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज सरोवर तालाब छठ घाट की सफाई एवं अंगीकार अभियान के तहत आवास की स्वीकृति कल्याण मेला एवं ऋण मेला का समापन समारोह बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाग लेने वाले आमजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। हितग्राहियों और समूह की महिलाओं द्वारा स्वच्छता के प्रति अपने उत्साह को दर्शाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष प्रतिमा यादव, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा, अपर कलेक्टर विनायक शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी (रा0) लिंगराज सिदार, जिला शिक्षा अधिकारी राम प्रकाश मीरे, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे, सीएमओ इसहाक खान, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोहित वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव, स्थानीय पार्षद हसीना बेगम समेत समस्त जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, आमजन, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और स्वच्छता दीदियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ स्वच्छता संदेश का भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे नगरवासियों में उत्साह और सहभागिता की भावना दिखाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment