
(एमसीब )छात्र-छात्राओं ने लिया स्वच्छता का संकल्प
- 20-Sep-25 01:59 AM
- 0
- 0
शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में हुआ आयोजन
सुरेश मिनोचा
एमसीब , 20 सितबंर (आरएनएस )। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल पिपरिया में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं और स्टाफ के द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता का अभियान चलाया गया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा साफ-सफाई की सामग्री लेकर विद्यालय को स्वच्छ बनाने सक्रिय भागीदारी निभाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को हैंडवाश के सही तरीके के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि स्वच्छता को विद्यालय तक ही सीमित नहीं रखना है बल्कि अपने आसपास गली, मोहल्ले, जन-जन तक पहुंचाना है। स्वच्छता और सामुदायिक स्वच्छता दोनों ही जीवन के लिए उपयोगी है। सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और स्वच्छता के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य के साथ-साथ व्याख्याताओ ने भी स्वच्छता के महत्व को बताया। स्वच्छता सिर्फ आदत ही नहीं जीवन की शैली है। कार्यक्रम में सुष्मिता सालोमन, डॉ विनोद पांडेय, उषा किरण सिंह, जरीना परवीन, संगीता तिवारी, अबुल कमर और समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...