(औबेदुल्लागंज) दूध के डब्बों में हो रही थी तस्करी, 350 क्वार्टर जब्त
- 01-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
औबेदुल्लागंज01 नवम्बर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस की जांच में गत दिवस शहर में चौंंकाने वाले तरीके से शरबा तस्करी का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक संजय चौकसे व टीम द्वारा बरखेड़ा रोड मुक्तिधाम के पास एक मोटरसाइकिल पर टंग दूध के डिब्े में छुपाकर रखी गई अवैध शराब पकड़ी गई। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल एमपी 04 एचक्यू 8491 की जांच की जिसमें मोटरसाइकिल पर टंगे तीनों डिब्बों में कुल 350 क्वार्टर सफेद देशी शराब बरामद हुई। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...