(कटकमसांडी)रुद्राभिषेक व कलश यात्रा को लेकर समिति का गठन, अध्यक्ष बने बीरेंद्र कुमार बीरू
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कृष्णा नगर शिव मंदिर में हुई बैठक, 28 जुलाई को निकलेगी कलश यात्राकटकमसांडी 13 जुलाई (आरएनएस)। पेलावल दक्षिणी पंचायत के उत्तरी शिवपुरी कृष्णा नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक पूजा व भव्य कलश यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रामस्वरूप ओझा ने की।बैठक में सर्वसम्मति से पूजा समिति का गठन किया गया, जिसमें बीरेंद्र कुमार बीरू को अध्यक्ष, दीपक वर्णवाल को सचिव, रणवीर कुमार को कोषाध्यक्ष और हर्ष राज को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया। नवमनोनीत अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार बीरू ने बताया कि तीसरी सोमवारी को कृष्णा नगर शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो बुढ़वा महादेव तालाब, हजारीबाग से जल भरकर वापस मंदिर लौटेगी। इसके अगले दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा।बैठक में मंदिर निर्माण समिति के कोषाध्यक्ष सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें राहुल सिंह, गोविंद सिंह, राजू कुमार गुप्ता, धीरज ठाकुर, दिवाकर कुमार, विष्णुदत्त पांडेय, राजेंद्र साव, रमेश राम, राजेश जायसवाल, धर्मेंद्र मांझी, गौतम कुमार, अम्बरीष कुमार, सिकंदर वर्मा, लखन केशरी, शमीर साह, सूरज शुक्ला, पवन गिरी, महावीर साव, सरोज सिंह और लक्ष्मण कुमार प्रमुख रूप से शामिल थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...