(कटघोरा) तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, महिला और बच्चा भी जख्मी

  • 26-Sep-25 05:57 AM


कटघोरा, 26 सितम्बर (आरएनएस)। कटघोरा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर कहर बरपा दिया। कारखाना क्षेत्र के पास एक मारुति ऑल्टो कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे उसमें सवार महिला और बच्चा भी घायल हो गए।
यह पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे दुर्घटना की गंभीरता स्पष्ट दिखाई देती है। टक्कर के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, जिसके माध्यम से सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बाइक सवार की हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिम्स, बिलासपुर रेफर कर दिया। वहीं, कार में मौजूद महिला और बच्चे को हल्की चोटें आई हैं और उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। कटघोरा पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment