(कटनी)कटनी जिले मे 4 खदानें शुरू, जिलेवासियों को रेत की समस्या से मिलेगी निजात

  • 02-Nov-23 12:00 AM

कटनी 2 नवंबर (आरएनएस)। कटनी जिले मे 4 खदानें शुरू, जिलेवासियों को रेत की समस्या से निजात मिलेगी। जिलेवासियों को रेत की कमी की समस्या से जल्द ही निजात मिल जायेगी। बुधवार से रेत की चार खदानें शुरू हो गई है।जिला खनिज अधिकारी संतोष सिंह द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मेसर्स धनलक्ष्मी मर्चेन्डाईस प्राईवेट लिमिटेड सिविल लाइन, कालिका नगर बावई रोड, नर्मदापुरम (म.प्र.) के मध्य त्रिपक्षीय अनुबंध निष्पादन किया गया है। इस प्रकार खनिज रेत घाट क्षेत्र ग्राम जाजागढ़, सांधी, खरहटा, विलायतखुर्द खदान से रेत निकासी का काम शुरू हो गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment