(कटनी)कलेक्टर प्रसाद की पहल पर जिला जेल में स्थापित हुई गांधी लाइब्रेरी, कैदियों के जीवन में रोशनी लायेंगी गांधी लायब्रेरी की किताबें
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला जेल कटनी के नाम गांधी लायब्रेरी के रूप में एक अद्भुत और अकल्पनीय उपलब्धि जुडऩे जा रही है। कलेक्टर अवि प्रसाद की अभिनव पहल और परिकल्पना से बनी जिला जेल की गांधी लायब्रेरी की पुस्तकों से बंदियों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलेगा।जेल में निरुद्ध बंदियों को अच्छी शिक्षा मिल सके और जेल से रिहा होने के बाद उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार करने के लिए यहां करीब पांच सौ पुस्तकों के संग्रह वाली लायब्रेरी तैयार की गई है। जिला रेड क्रॉस समिति और दानदाताओं की मदद से बनाई गई इस गांधी लाइब्रेरी में, महापुरुषों की जीवनी, आध्यात्मिक, सामाजिक जीवन, मनोरंजन और शैक्षणिक पुस्तकों का समावेश किया गया है।-दीवारों में आकर्षक पेंटिंगकल तक जिला जेल के जिस कक्ष की दीवारें वीरान और सूनी सी दिख रही थी अब उसी कक्ष में गांधी लायब्रेरी खुलने के बाद उस कक्ष की दीवारें बोलती हुई और बदली -बदली सी दिखने लगी हैं। इन दीवारों में बहुत ही सुंदर और आकर्षक पेंटिंग कर कलाकृतियां और उपदेशात्मक सूक्त वाक्य उकेरे गए हैं। इन सूक्त वाक्यों में शांति ,अहिंसा ,परोपकार, ज्ञान का कोई मोल नहीं, विद्या ददाति विनयं जैसे वाक्य जहां दीवार में बड़े ही आकर्षक ढंग से लिखे गए हैं। वहीं दीवारों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, शहीद -ए -आजम भगत सिंह, राष्ट्रीय पक्षी मोर की नृत्य भंगिमाओं का विहंगम चित्रण के साथ -साथ भगवान बुद्ध की सजीव प्रतीत होते चित्रों की बहुरंगी पेंटिंग की गई है।कलेक्टर श्री प्रसाद कहते हैं की जेल की गांधी लाइब्रेरी से बंदियों में चेतना और सोचने व समझने की शक्ति में वृद्धि होगी। साथ ही बंदियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में भी यहां की पुस्तकें मददगार साबित होंगी।-दानदाताओं ने बढ़ाया हाथजिला जेल में बंदियों के लिए लायब्रेरी तैयार करने की कलेक्टर श्री प्रसाद की कोशिशों में सहभागी बनने दानदाताओं ने भी खुले दिल से हाथ बढ़ाया है। समाज सेवी कामिनी कौशल ने जहां एक लाख रुपए की सहयोग राशि दी है, वहीं हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर माधवेंद्र सिंह गौतम ने इस पुनीत कार्य के लिए 25 हजार रूपए की दान राशि प्रदान की है।आज होगा गांधी लाइब्रेरी का शुभारंभजिला जेल की गांधी लाइब्रेरी का शुभारंभ गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सोमवार 2अक्टूबर को प्रात: 9.00 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धरमिंदर सिंह राठौड़ के मुख्यातिथ्य में और कलेक्टर अवि प्रसाद एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के विशिष्ट अतिथ्य में संपन्न होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...