(कटनी)कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई जनसुनवाई 80 आवेदकों की समस्यांऐ सुनीं जाकर निराकरण के दिए गए निर्देश

  • 14-Dec-23 12:00 AM

कटनी 14 दिसंबर (आरएनएस)। प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री शिशिर गेमावत, अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा द्वारा जनसुनवाई में दूर-दराज से पहुंचे 80 आवेदकों की समस्याऐं सुनीं और अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।जनसुनवाई में अपनी समस्या का निराकरण कराने पहुंचे ग्राम पंचायत देवरी मझगवां कैमोर निवासी राजा देवी ने अपनी बहू अंजू देवी का समग्र आई.डी में नाम जुड़वाने में आ रही परेशानी संबंधी प्रस्तुत आवेदन पर सुनवाई की जाकर जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ सी.ई.ओ आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनसुनवाई में हास्पिटल लाईन माधवनगर कटनी निवासी मुकेश कुमार लाधवानी द्वारा आयुष्मान कार्ड न होनें के कारण ईलाज कराने में आर्थिक समस्याओं का सामना करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई करते हुए आयुष्मान को- आर्डिनेटर को प्रकरण पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment