(कटनी)खरीदी केंद्र नहीं पहुंच रहे किसान, प्रभारी परेशान: 10 दिन में 13 ने बेची फसल, रेट ज्यादा होने से मंडी में बेच रहे गेहूं

  • 30-Apr-24 12:00 AM

कटनी (ढीमरखेड़ा) 30 अप्रैल (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के कटनी में किसान खरीदी केंद्र में नहीं पहुंच रहे है। जिससे खरीदी प्रभारी परेशान है। जिले में 10 दिनों में सिर्फ 13 किसानों ने ही अपनी फसल बेची है। जबकि 670 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया है।दरअसल, जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम खमतरा खरीदी केंद्र में किसान फसल बेचने नहीं आ रहे हैं। खरीदी प्रभारी ने केंद्र में खरीदी को लेकर तमाम व्यवस्थाएं बनाई हैं। प्रभारी दिनभर किसानों के इंतजार में बैठे रहते है, लेकिन वे नहीं पहुंच रहे है। 20 अप्रैल से जिले में खरीदी शुरू हुई है। 10 दिन बीत जाने पर भी खमतरा खरीदी केंद्र में मात्र 13 किसानों ने ही अपनी फसल बेची।खरीदी प्रभारी दीनदयाल त्रिपाठी ने बताया कि 670 किसानों ने फसल बेचने के संबंध में रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिसमें मात्र 13 किसानों ने ही अब तक फसल बेची। उन्होंने कहा मंडी रेट तेज होने के कारण किसान अपनी फसल मंडी में बेच रहे हैं। जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी दी गई है। तहसील के अन्य केंद्रों में भी इसी प्रकार की समस्या बनी हुई है, बीते पिछले वर्षों के मुताबिक इस वर्ष गेहूं की खरीदी कम होने के आसार नजर आ रहे हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment