(कटनी)चरवाहे पर दबे पांव बाघ ने किया हमला, बड़वारा के कुआं गांव में हुई घटना, चीख पुकार सुनकर लोगों ने बचाया, पीठ, गर्दन और सीने में गहरे जख्म

  • 13-Dec-23 12:00 AM

कटनी 13 दिसंबर (आरएनएस)। जंगल के समीप मवेशी चरा रहे एक चरवाहे पर बाघ ने प्राण घातक हमला कर दिया। यह घटना बरही बड़वारा वनपरिक्षेत्र की बताई जा रही है। घायल युवक को बरही अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे शासकीय जिला अस्पताल कटनी रेफर कर दिया गया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। एहतियात के तौर पर वन अधिकारियों ने स्थानीय ग्रामीणों को जंगल की तरफ ना जाने की हिदायत दी है।सूत्रों के मुताबिक बरही बड़वारा वन परिक्षेत्र में इन दिनों बाघ व तेंदुआ कि दस्तक से लोगों में दहसत का माहौल बना हुआ है। अभी विगत दिनों सिर्फ दिखाई दे रहे थे लेकिन अब हमला होना भी सुरु हो चुका है। बता दें कि बरही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत कुआ गांव के पास मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ द्वारा जानलेवा हमला किया गया है।यह घटना आज 13 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। युवक का नाम रजनीश यादव पिता मुन्नालाल यादव निवासी कुआ उम्र 27 वर्ष बताया जा रहा है। युवक अपने घर के बगल से मवेशी चरा रहा था इतने में अचानक बाघ ने युवक पर प्राण घातक हमला कर दिया। चरवाहे युवक के चिल्लाने से गांव के ही कुछ लोग पहुंच गए और शोर मचा दिया। लोगों के शोर मचाने के कारण बाघ वहां से भाग गया। डायल 108 कि मदद से घायल चरवाहे को बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल कटनी भेज दिया गया।गौरतलब है कि इस घटना के अलावा 12 दिसम्बर कि रात को बरही क्षेत्र के ही बगैहा सिध्द महाराज समीप काछी समाज के युवक पर तेंदुआ के द्वारा पैर व हाथ मे हमला करने की बात सामने आई है, क्षेत्र भर में बाघ व तेंदुए का आतंक बढ़ गया है। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।इस संबंध में बातचीत करते हुए प्रशिक्षु आईएफएसस अधिकारी एवं वर्तमान में बरही रेंजर डेविड चनाप ने कहा की बाघ के हमले को देखते हुए स्थानीय लोगों को जंगल की तरफ ना जाने की हिदायत दी गई है, साथ ही शाम के वक्त अकेले घर से बाहर निकालने के लिए भी समझाइए दी गई है। आसपास वन परिक्षेत्र लगा हुआ है जिसके कारण यहां पर बाघ और तेंदुए जैसे हिंसक जानवरों की मौजूदगी हमेशा ही रहती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment