(कटनी)ट्रक कंटेनर में चेंबर बनाकर गांजा की तस्करी: एक करोड़ के गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
- 02-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी 2 नवंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर है। इसी कड़ी में कटनी जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक कंटेनर में छिपाकर ले जा रहा गांजा जब्त कर दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। पुलिस आरोपियों से गांजे की तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है।दरअसल, थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सरपंच ढाबा के पास सुनसान जगह पर संदिग्ध हालत में एक कंटेनर खड़ा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस को देखकर कंटेनर चालक और परिचालक मौके से भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम राजेश जायसवाल निवासी रीवा और दीपू उर्फ ??संदीप यादव निवासी सतना से होना बताया।कंटेनर की तलाशी लेने पर एक गुप्त चेंबर के अंदर गांजे के 13 नग भरी हुई बोरियां रखी मिली। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, जब्त माल की कीमत करीब 1 करोड़ 3 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पूछताछ में जुट हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...