(कटनी)ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत
- 07-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी 7 अगस्त (आरएनएस)। बुधवार शाम करीब 5 बजे पीरबाबा के पास ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों के सिर धड़ से अलग हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि एक का शव 50 मीटर दूर जाकर गिरा। एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।युवकों की पहचान बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव निवासी आदित्य चतुर्वेदी और शुभम मिश्रा के रूप में हुई। दोनों एक्टिवा से पीरबाबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी।माधवनगर पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक चौबे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई। पुलिस ट्रक और ड्राइवर की तलाश कर रही है।शुभम के चाचा शंकर मिश्रा ने बताया कि बरही थाना क्षेत्र के उबरा गांव निवासी शुभम पिता ब्रजेश मिश्रा (उम्र 24 वर्ष) और आदित्य पिता रामकिशोर चतुर्वेदी (उम्र 24 वर्ष) दो साल से जबलपुर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे। दोनों रक्षाबंधन की छुट्?टी पर बुधवार सुबह जबलपुर से अपने घर जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि जबलपुर की तरफ से मैहर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में पीछे से एक्टिवा को टक्कर मारी थी। इसके बाद दोनों युवक टायर के नीचे आ गए।हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही, वहीं एनएचएआई के अधिकारी एवं पुलिस कर्मचारियों ने जाम को वापस खुलवाया।जानकारी के अनुसार, शुभम के चार भाई हैं, वह दूसरे नंबर का था। उसके पिता ब्रजेश मिश्रा खेती करते हैं। वहीं आदित्य दो भाइयों में बड़ा था। पिता राम किशोर चतुर्वेदी आर्मी में थे। चार महीने पहले ही रिटायर हुए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...