(कटनी)ट्रेन में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी 8 अगस्त (आरएनएस)। जीआरपी पुलिस ने रीवा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1.75 लाख रुपये की कीमत का एक सोने का हार बरामद किया गया है।जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस लगातार चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में कुछ दिन पहले ट्रेनों में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया था।इस गिरोह के मुख्य आरोपी विनोद यादव और उसके साथियों से करीब 7 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद हुआ था। मुख्य आरोपी विनोद यादव को पुलिस ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया।पूछताछ के दौरान विनोद यादव ने 25 फरवरी 2025 को हुई चोरी की एक और घटना को स्वीकार किया। उसने बताया कि उसने झुकेही रेलवे स्टेशन के पास रीवा-भोपाल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में यात्रा कर रही लक्ष्मी द्विवेदी का पर्स चुराया था। लक्ष्मी द्विवेदी रीवा से भोपाल जा रही थीं।आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सोने का हार बरामद किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1.75 लाख रुपये है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...