(कटनी)नहर के पास जमी थी जुआरियों की महफिल, उमरियापन पुलिस ने मारा छापा, पांच जुआरी और हजारों रुपए नगद जब्त

  • 10-Oct-23 12:00 AM

कटनी 10 अक्टूबर (आरएनएस)। आगामी चुनाव के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन अति.पुलिस अधीक्षक एवम् एसडीओपी स्लीमनाबाद के निर्देशन में थाना उमरियापान ने गत देर शाम नगर के पास सजी जुआरियों की महफिल में छापामार करवाई करते हुए पांच जुआरियों को हजारों रुपए नगद सहित पकड़ा।कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने बताया कि 9 अक्टूबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम भानपुरा कला नहर के पास कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना पर हमराह स्टाफ तत्काल रवाना हुआ। जब पुलिस वहां पहुंची तो कुछ लोग पुलिस को देकर भागने लगे। घेराबंदी कर के राजेंद्र पिता अर्जुन सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी भनपुरा थाना उमरिया पान, अज्जू पिता प्यारेलाल चक्रवर्ती उम्र 38 वर्ष निवासी खमरिया थाना खमरिया जिला जबलपुर, केदार पिता राजाराम लोदी उम्र 41 वर्ष निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, बंटी सिंह ठाकुर पिता रतन सिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी भानपुरा थाना उमरिया पान, दस्सी गोंड पिता मोती सिंह उम्र 39 वर्ष निवासी भानपुरा स उमरिया पान को पकड़ा गया।आरोपियों के पास से नगद 10200 रुपए तथा 52 ताश के पत्ते जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment