(कटनी)पांच किमी लंबा रास्ता तय कर स्कूल पहुंच रहे बच्चे
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी 15 जुलाई (आरएनएस)।जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र में एक टूटी पुलिया ने स्कूली बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ग्राम पंचायत केना के अंतर्गत आने वाले उजियारपुर और बखलेटा गांव के बीच स्थित यह पुलिया बारिश में पूरी तरह बह गई है।पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से सबसे ज्यादा प्रभावित छठी से 10वीं तक के छात्र-छात्राएं हैं। पहले वे आधा किलोमीटर का रास्ता बिजली के खंभे का सहारा लेकर पार करते थे। अब उन्हें सुरक्षा कारणों से 5 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी राकेश कुमार के अनुसार, पुलिया की मरम्मत के लिए पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कई बार शिकायत की गई। जनसुनवाई में भी मामला उठाया गया, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।पुलिया की खराब स्थिति से न केवल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही, बल्कि ग्रामीणों का आवागमन भी बाधित हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुलिया के पुनर्निर्माण की मांग की है।अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया कि पुल निर्माण के लिए जनपद को निर्देश दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और लोगों को पुल पार न करने की हिदायत दी जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...