(कटनी)बदमाश बेखौफ : जुआ फड़़ में विवाद के बाद पत्थर पटक कर युवक की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी 2 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के कटनी में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला कटनी के एनकेजे थाना अंतर्गत प्रेम नगर बस्ती का है जहां पर लंबे समय से चले आ रहे जुआ फड़ पर पुलिस ने लगाम तो नहीं लगाई लेकिन इस जुआ फड़ ने एक युवक विवेक कुशवाहा की जान ले ली है। जुआ फड़ पर नाल काट रहे युवकों ने विवेक के ऊपर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला मौके पर पहुंच कर युवक को कटनी जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि काफी लंबे समय से यह जुआ चल रहा है और कोई भी इस पर कार्रवाई करने वाला नहीं है। और नाल काटने वाले युवकों ने हमारे भाई को मौत के घाट उतार दिया। जब सूचना लगी तब मौके पर देखें तो हमारा भाई जिंदा नहीं था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में वाद विवाद होने की जानकारी सामने आई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...