(कटनी)बीना-कटनी मुड़वारा के मध्य श्रमिकों की सुविधा हेतु अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

  • 01-Oct-23 12:00 AM

कटनी 1 अक्टूबर (आरएनएस)। रेल प्रशासन ने अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05609/05610 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना के मध्य दोनों दिशाओं में 01-01 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 27 सितम्बर को बीना स्टेशन से रात्रि 23:30 बजे प्रस्थान कर मालखेड़ी, खुरई, जरुआखेड़ा, नरियावली, सागर, मकरोनिया, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, बांदकपुर, सलैया, रीठी और प्रात: 04:05 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन पहुंचेगी।इसी प्रकार दिनांक 28 सितंबर को कटनी मुड़वारा स्टेशन से दोपहर 13:30 बजे प्रस्थान कर रीठी, सलैया, सगौनी, बांदकपुर, दमोह, पथरिया, गणेशगंज, मकरोनिया, सागर, नरियावली, जरुआखेड़ा, खुरई, मालखेड़ी और 18:30 बजे बीना स्टेशन पहुंचेगी।इस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन में 16 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 18 कोच होंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment