(कटनी)मुस्लिम समुदाय ने किया कावडिय़ों का स्वागत

  • 04-Aug-25 12:00 AM

कटनी 4 अगस्त (आरएनएस)। रविवार को सावन के पवित्र महीने में कटनी जिले में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली। यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू भाइयों की कावड़ यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया। उन्होंने कावडिय़ों को पानी और फल देकर भाईचारे और एकता का संदेश दिया।यह कावड़ यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू हुई और जागेश्वर धाम होते हुए नीलकंठेश्वर धाम के लिए निकली। इस यात्रा में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, पुरुष और महिलाएं उत्साह के साथ बोल बमÓ के नारे लगाते हुए शामिल हुए। रास्ते में ग्रामीणों ने फूलों से यात्रा का स्वागत किया।चाका ग्राम पंचायत के निवासी वाजिद खान ने बताया कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा, "हिंदू हो या मुस्लिम, हम सभी एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करते हैं। आज जब कावड़ यात्रा निकली, तो हमारे मुस्लिम भाइयों ने कावडिय़ों की सेवा के लिए फल और पानी बांटा।" उन्होंने कहा कि यह कदम समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रहा है कि धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।नीलकंठेश्वर धाम के बाबू ग्रोवर ने इसे अपने लिए सौभाग्य की बात बताते हुए कहा कि उन्हें कावड़ यात्रा में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने भगवान भोलेनाथ से सभी के मंगल की कामना की। मुस्लिम समुदाय की ओर से किया गया यह स्वागत वास्तव में समाज में एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment