(कटनी)मोबाइल दुकान संचालक से लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

  • 01-Jul-25 12:00 AM

कटनी 1 जुलाई (आरएनएस)। जिले के बरही थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान संचालक से हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 20 जून की रात की है। पूछताछ में आरोपी ने लूट की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।मोबाइल दुकान संचालक विवेक सोनी खितौली मार्ग से जा रहे थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने चाकू दिखाकर उनसे 20 हजार नकद और अन्य सामान लूट लिया। साथ ही फोन-पे के जरिए भी पैसे ट्रांसफर करवाए। विवेक सोनी ने तत्काल बरही थाने में शिकायत दर्ज कराई।थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने उमरिया जिले के बिलासपुर चौकी के मानिकपुर में परधियों के डेरे पर छापा मारा। वहां से गोली उर्फ गोलू बहेलिया को पकड़ा गया।आरोपी ने बताया कि इस घटना में दतैया उर्फ सुखवासी बहेलिया, डोंगैया बहेलिया और पंजाब सिंह उर्फ आयुष भी शामिल थे।बरही पुलिस अब दतैया उर्फ सुखवासी बहेलिया और पंजाब सिंह उर्फ आयुष उर्फ जर्दा की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment