(कटनी)वाहनों की बैटरी चुराने वाला गिरफ्तार

  • 09-Jun-25 12:00 AM

कटनी 9 जून (आरएनएस)। बाकल में पुलिस ने रविवार को वाहन बैटरी चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी मनीष पटेल (19) के कब्जे से चोरी की दो बैटरियां बरामद की गई हैं। इनकी कीमत 13,400 रुपए है।मामला तब सामने आया जब देवेंद्र सिंह राजपूत ने बाकल थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनके वाहन से दो बैटरियां चोरी हो गई हैं। पुलिस ने संदिग्ध मनीष पटेल को हिरासत में लिया।पूछताछ के दौरान आरोपी ने बैटरी चोरी की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दोनों बैटरियां बरामद कर लीं।आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक अन्य वाहन की बैटरी भी चुराई थी। उसका साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment