(कटनी)श्रद्धा वेयर हाउस के पास पकड़ा गया 2 लाख 20 हजार कैश, वाहनों की तलाशी करते हुए एसएसटी टीम को मिली सफलता, जांच में जुटी पुलिस
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी 29 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस बल के द्वारा विशेष सतर्कता बढ़ाते हुए जिले में 19 चेक पोस्ट अलग-अलग जगह पर लगाए गए हैं। इन सभी चेक पोस्टों पर 24 सो घंटे तलाशी का क्रम चलता रहता है। आज इसी तरह वाहनों की तलाशी लेते हुए माधव नगर थाना की एसएसटी टीम ने एक कार सवार से 2 लाख 20 हजार रुपए बारामद किए हैं।कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए माधव नगर थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि चुनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन पर चेक पोस्ट में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में आज शनिवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे वाहनों की जांच करते हुए स्लीमनाबाद से कटनी की ओर तेजी से आ रही कार क्रमांक एमपी 04 सीएन 1281 को रोकर जब उसकी तलाशी ली गई तो, कार में सवार रजनीश काछी पिता टेक चंद काछी उम्र 30 वर्ष निवासी अतरसुमा थाना ढीमरखेड़ा से नगदी 220000 रुपए जप्त किए गए। उन्होंने कहा कि रुपए जप्त करने के बाद जब उससे रूपयों के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग की गई तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। नगद रूपयों को जब्त कर जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...