(कटनी) ई-रिक्शा-बैटरी चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

  • 18-Oct-25 12:00 AM

कटनी, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। बड़वारा पुलिस ने ई-रिक्शा और उसकी बैटरियां चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया ई-रिक्शा और चार बैटरियां बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 60 हजार रुपए है।बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने शनिवार देर शाम इस चोरी के मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को शुक्रवार को चोरी की दो अलग-अलग शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद जांच शुरू की गई।पहली शिकायत रामजी यादव निवासी बछौली ने दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका नीले रंग का अतुल कंपनी का ई-रिक्शा (नंबर रूक्क-21र्-ंक्च-3026) उनके दोस्त धनुषधारी साहू के घर के सामने से चोरी हो गया था। इस ई-रिक्शा की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए थी।दूसरी शिकायत अभिषेक गोस्वामी निवासी ग्राम बिजौरी ने की। उन्होंने बताया कि 16 अक्टूबर 2025 की रात उनके मामा की नई, बिना नंबर की ऑटो ई-रिक्शा से चार बैटरियां चोरी हो गईं। इन बैटरियों की कीमत करीब 80 हजार रुपए थी।पुलिस ने संदेह होने पर आरोपी प्रदीप सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों मासूम बर्मन, मोहित बंशकार के साथ चोरी करने की बात कबूल की। उसने यह जानकारी भी दी कि चोरी किया गया ई-रिक्शा ऑटो उसने छापरवाह गांव में स्थित अपने घर पर छिपाया हुआ है।इसके बाद, पुलिस आरोपी के घर पहुंचकर ऑटो और बैटरी को जब्त कर लिया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां उन्हें जेल भेज दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment