(कटनी) बोरवेल पर रोक से सैंकड़ों बेरोजगार
- 30-Apr-24 12:00 AM
- 0
- 0
कटनी,30 अप्रैल(आरएनएस)। ग्रीष्मकाल शुरु होते ही क्षेत्र में पानी की किल्लतें होने लगी हैं, जिससे निपटने के लिए लोग बोरवेल खनन की मदद लेना शुरु कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने इन तमाम कार्यों के लिए नियमावली रखी हुई है, जिसका पालन न करने पर तीन से ज्यादा मशीन जब्त तो कइयों पर एफआईआर दर्ज कराई गई। नाराज बोरवेल खननकर्ताओं ने कलेक्टर अवि प्रसाद को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर मांग रखी जिले में आने वाली पठारी इलाकों में शामिल रीठी, बहोरीबंद में अनुमति के बाद खनन के नियम रखा जाए। वहीं, कटपनी, बड़ावरा और स्लिमनाबाद को नियमों की पाबंदी से बाहर किया जाए, ताकि हमारे कार्यों से जुड़े करीब 1500 से अधिक लोगों का गुजर बसर हो सके। संग्ठन प्रभारी सुरेंद्र जायसवाल ने बताया कि जिले में 29 से ज्यादा बोरवेल मशीन हैं, जिसमें काम करने वाले सैंकड़ों लोग हैं। उनका जीवन-यापन इसी से होता है। गर्मी में किसान और सभी जरूरतमंदों को बोरिंग करते हुए पानी उपलब्ध करवाते हैं। लेकिन जिला प्रशासन के रोक लगाए जाने के चलते हमारी मशीनें खड़ी हो गई और सब बेरोजगार हो गए हैं। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...