(कटमसांडी)एदला से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

  • 15-Jul-25 12:00 AM

शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बोले बम के जयघोष के साथ हुई यात्रा की शुरुआतकटकमसांडी 15 जुलाई (आरएनएस)। सावन माह की आस्था से ओतप्रोत माहौल में कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत ग्राम एदला से 20 कांवरियों का जत्था मंगलवार को बाबा बैजनाथ धाम, देवघर के लिए रवाना हुआ। जत्था ने सबसे पहले गांव के शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की, उसके बाद बोल बम के जयघोष के साथ हजारीबाग स्थित प्राचीन बुढ़वा महादेव मंदिर पहुंचे। इस दौरान मंदिर में उपस्थित पंडितों ने सभी कांवरियों को मंगलमयी यात्रा की शुभकामनाएं देकर विदा किया। कांवरियों के जत्थे में गोलू मेहता, लेखराज यादव, उपेंद्र राम, सचिन राम, दीपी कुमार, गौतम मेहता, राजकुमार राम, विनोद यादव, शंभू राम, सुरेश राम, कोलो राम, अरविंद यादव, सिकंदर राम, दिसम्बर राम सहित अन्य श्रद्धालु शामिल रहे। जत्थे का उत्साह और भक्ति भाव देखते ही बन रहा था।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment