(कतरास)कतरास में बन रहे पुल के सड़क निर्माण में कूड़ा-कचरे का उपयोग, गुणवत्ता को लेकर उठे गंभीर सवाल
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
कतरास 13 जुलाई (आरएनएस)। कतरास क्षेत्र के रामपुर और गजलीटांड़ को जोडऩे वाले कतरी नदी पर बन रहे नवनिर्मित पुल के सड़क निर्माण में भारी अनियमितता सामने आ रही है। आरोप है कि पुल के सड़क निर्माण में भराई के लिए मिट्टी की जगह कोयले की राख (छाई), प्लास्टिक और घरेलू कूड़ा-कचरा डाला जा रहा है। इस खबर के सामने आने के बाद से स्थानीय नागरिकों में गहरी नाराजगी देखी जा रही है।जानकारी के अनुसार, गजलीटांड़ बस्ती की ओर पुल से जुडऩे वाली सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, जबकि रामपुर की तरफ सड़क निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है। यहीं पर भराई के लिए जिस तरह की सामग्रियों का उपयोग हो रहा है, उसने पुल की गुणवत्ता और स्थायित्व को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मौके पर मौजूद ठेकेदार के मुंशी से जब इस विषय में पूछताछ की गई, तो उन्होंने बेपरवाही से कहा कि नीचे क्या भरा जा रहा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सब कुछ दबा दिया जाएगा और गुणवत्ता पर असर नहीं पड़ेगा। हालांकि, निर्माण विशेषज्ञों का मानना है कि सड़क निर्माण में यदि मिट्टी, समुच्चय और रेत जैसी उचित सामग्री का उपयोग न हो और उसकी जगह छाई और कूड़े का इस्तेमाल किया जाए तो सड़क जल्दी ही टूट-फूट सकती है, जिससे उसमें गड्ढे पड़ेंगे, दरारें आएंगी और वह जल्द ही उखडऩे लगेगी। इससे सड़क की उम्र कम होगी और हादसों का खतरा बढ़ेगा। यह निर्माण कार्य ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के तहत किया जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जा रहा है? यदि नहीं, तो यह लापरवाही सीधे तौर पर विभाग की जवाबदेही पर प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं है कि सड़क निर्माण में कूड़ा-कचरा डालने की अनुमति किस अधिकारी ने दी। या फिर ठेकेदार अधिकारियों की आंखों में धूल झोंक कर घटिया सामग्री से काम करवा रहा है। अब आवश्यकता इस बात की है कि विभाग द्वारा त्वरित जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...