(कपूरथला)दर्दनाक सड़क हादसे ने छीना परिवार का इकलौता चिराग

  • 13-Aug-25 12:00 AM

कपूरथला 13 अगस्त (आरएनएस)। कपूरथला के भुलत्थ से एक बड़ी ही दुखदायी खबर सामने आई है। दर्दनाक सड़क हादसे दौरान एक युवक की मौत हो जाने का समाचार मिला है। मृतक की पहचान यतिश मेहता निवासी कस्बा बेगोवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यतिश अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।जानकारी के अनुसार यतिश बेगोवाल से अपने मोटरसाइकिल पर काम से लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में ही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर सुनते ही कस्बे में शौक की लहर दौड़ गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment