(कबीरधाम) अवैध शराब बेचते दो गिरफ्तार

  • 09-Jul-25 02:17 AM

कबीरधाम, 09 जुलाई (आरएनएस)। सायबर सेल और थाना कुण्डा की संयुक्त टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से 84 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक महेश प्रधान के नेतृत्व में, सायबर सेल व थाना स्टॉफ  द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सेन्हाभाठा मार्ग, पप्पू एजेंसी के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके से 84 पौवा देशी प्लेन मदिरा (कुल 15.120 बल्क लीटर) जिसकी कीमत 6720 रूपये है, एक नीले रंग की स्कूटी क्रमांक सीजी 09 जेटी छ्वञ्ज 5853 तथा नकद राशि 4200 रूपये जप्त की गई।
मामले में पुलिस ने चंद्रिका प्रसाद पिता नत्थेलाल कुर्रे, उम्र 53 वर्ष, निवासी – सेमरकोना, चौकी दामापुर, थाना कुण्डा तथा  सीताराम पिता धरमलाल सोनवानी, उम्र 55 वर्ष, निवासी – सतनामीपारा, कुण्डा, जिला कबीरधाम को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment