(कबीरधाम) कबीरधाम पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत नाबालिग बालिका लखनऊ से किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

  • 08-Jul-25 10:16 AM

कबीरधाम, 08 जुलाई (आरएनएस)। थाना कुण्डा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अपहृत नाबालिग बालिका को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सकुशल बरामद कर लिया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, विकास साहू (19 वर्ष), निवासी खपरी, थाना चिल्फी, जिला मुंगेली द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहलाया-फुसलाया और अपने साथ लखनऊ ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भूपत सिंह धनेश्री के मार्गदर्शन में थाना कुण्डा की टीम सक्रिय हुई।
थाना प्रभारी महेश प्रधान के नेतृत्व में गठित टीम को साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपी की लोकेशन लखनऊ के कंचन बिहार कॉलोनी में मिलने की जानकारी मिली। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस दल तत्काल रवाना हुआ और बालिका को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पीडि़ता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ क्चहृस् की धाराएं 137(2), 87, 64(2) सहित पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस पूरे अभियान में उपनिरीक्षक सुरेश कश्यप, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह, आरक्षक दुर्गा बनर्जी, चित्रांगद सिंह, जयंत पटेल, महिला आरक्षक नुमति साहू और साइबर सेल की टीम की अहम भूमिका रही।
कबीरधाम पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा और अपहृत बच्चों की तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और बाल संरक्षण के प्रति पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment