(कबीरधाम) कबीरधाम पुलिस ने मृत मवेशियों के अनुचित निस्तारण को लेकर चेतावनी जारी की

  • 08-Jul-25 12:46 PM

कबीरधाम, 08 जुलाई (आरएनएस)। थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने मृत मवेशियों के अनुचित निस्तारण को लेकर सख्त रुख अपनाया है। क्षेत्र में मिली शिकायतों के आधार पर यह पता चला है कि कुछ ग्रामों में मोची व्यवसाय से जुड़े लोग मृत मवेशियों को निर्धारित स्थानों पर दफनाने की बजाय अपने घरों में लाकर छिलछाल कर रहे हैं, जिससे स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन में और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रतीक चतुर्वेदी की उपस्थिति में थाना परिसर में संबंधित ग्रामों के सरपंचों, कोटवारों और व्यवसायियों की बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर कड़ा संवाद किया गया।
बैठक में साफ कहा गया कि किसान अपने मृत मवेशियों का अंतिम संस्कार नियत स्थान पर ही करें। अगर किसी मवेशी की मृत्यु लावारिस पाई जाती है तो उसकी देखरेख एवं दफनाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत के सरपंच और कोटवारों की होगी। कोटवारों को ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए मुनादी करने का भी निर्देश दिया गया।
साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी कि मृत मवेशियों को घर लाकर छिलछाल करने या सार्वजनिक व्यवस्था को बाधित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना सहसपुर लोहारा पुलिस ने सभी नागरिकों, ग्राम पंचायतों एवं व्यवसायियों से अपील की है कि वे स्वच्छता और सामाजिक नियमों का पालन करें और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था बनाए रखें।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment