(करेली)इलेक्ट्रिनिक्स गोदाम में भीषण आग, कार सहित लाखों का सामान खाक

  • 22-Oct-23 12:00 AM

नरसिंहपुर/करेली 22 अक्टूबर (आरएनएस)। करेली स्थित सुभाष वार्ड में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम के अंदर दीवाली के दिनों में बिक्री के लिए लाया गया इलेक्ट्रानिक सामान रखा हुआ था जो पूरी तरह खाक हो गया। इसके साथ ही एक कार भी जलकर खाक हो गई। अग्रवाल गार्डन बड़ी जिम के बगल में बनी टीन शेड की गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से बड़ी मात्रा में व्यापारी का माल जल गया।बल्ला भाऊ की गोदाम में रखे फ्रिज टीवी आदि सामान जल कर खाक हो गए हैं। वही जिम की सामग्री के गोडाउन में भी नुकसान की खबर है। गोदाम कच्चा होने के कारण देखते ही देखते चारों तरफ से आग लग गई। सूचना पाकर नगर पालिका का दमकल वाहन घटनास्थल पर पहुंच गया और पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई जो आग बुझाने में लगी है।हादसे में कारोबारी की इनोवा कार भी जलकर खाक हो गई है। विस्तृत नुकसान आग पूर्णत: शांत होने पर ही पता चल पाएगा। मौके पर जानकारी लगते ही जनप्रतिनिधि जालम सिंह पटेल सहित नगर के नागरिक जन पहुंचे जिन्होंने अपने स्तर से आग पर काबू पाने मदद की। संभावना जताई जा रही है कि लाखो रुपये का माल जलकर खाक हो गया है।बताया जा रहा है कि बीते दिनों एक ट्रक भरकर माल आया था। आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी। नगर पालिका ने भी तत्काल मौके पर दमकल वाहन पहुंचाया और सभी दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग इतनी भयंकर थी कि इस पर काबू पाने में नपा कर्मियो को समय लग गया। आग की लपटे बहुत दूर से देखी जा सकती थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment