(करैरा)करैरा एवं दिनारा क्षेत्र में गल्ला व्यापारियों का फर्जीवाड़ा: टेक्स चोरी और फर्जी भुगतान पत्रक का खुलासा
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
करैरा 18 अक्टूबर (आरएनएस)। कृषि उपज मंडी समिति करैरा के अंतर्गत आने वाली करैरा दिनारा के गल्ला व्यापारियों द्वारा बड़े पैमाने पर घोटाला करने का मामला सामने आया है *39 फर्मों के* जरिए न केवल टेक्स की चोरी की गई, बल्कि मंडी प्रबंधन के सहयोग से फर्जी किसानों के नाम पर सौदा पत्रक भी जारी किए गए हैंइस घोटाले में *फर्जी मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल किया* गया है उदाहरण के तौर पर, भुगतान पत्रक में *दर्ज किसान राजू निवासी नोनेर का मोबाइल नंबर 9994958970 है, जो कि असल में तमिलनाडु में रजिस्टर्ड है और वहीं उपयोग में है* यह स्थिति दिखाती है कि यह सिर्फ एक उदाहरण है, जो करैरा-दिनारा के गल्ला व्यापारियों और मंडी प्रशासन के बीच संगठित लूट के गठबंधन का प्रमाण हैइस मामले की गहराई से जांच की आवश्यकता है, ताकि किसानों के शोषण और टेक्स चोरी की इस गंभीर समस्या का समाधान किया जा सके स्थानीय प्रशासन और सरकार को तुरंत इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसे घोटालों पर अंकुश लगाया जा सके..!!!*केपी यादव*
Related Articles
Comments
- No Comments...