(करैरा)करैरा तहसील का नायब तहसीलदार सिरसोद दफ्तर निजी व्यक्तियों के हवाले

  • 25-Jul-25 12:00 AM

करैरा 25 जुलाई (आरएनएस)। तहसील कार्यालय करैरा के वृत सिरसोद मे शासकीय कार्यो का निपटारा, निजी व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है.नायब तहसीलदार वृत करैरा विजय त्यागी द्वारा वर्षों पूर्व मे शासकीय सेवा से निवृत हुए मोहम्मद शाकिर खान उफऱ् शाकिर बाबूजी से न्यायालय का कार्य कराया जा रहा है,न्याया लय मे प्रचलित प्रकरण फाइल्स का संधारण कराया जा रहा है, साथ ही कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप मे भी बाहरी व्यक्ति को लगाया गया है जोकि न्यायालय के आदेश पत्रावली आदी टाइप करता है!नायब तहसीलदार वृत सिरसोद विजय त्यागी द्वारा दफ्तर मे बाहरी व्यक्तियों से शासकीय कार्य कराया जाना पूर्णत: नियमविरुद्ध है एवं मध्यप्रदेश शासन की गोपनीयता का उल्लंघन है.जब संबाद दाता कमलेश तिवारी ने मामले की जानकारी ली और तहसील जाकर साकिर खान से पूछा तों इस संबंध मे सेवानिवृत बाबू मोहम्मद शाकिर खान का कहना है कि मैं तो केवल हेल्प के लिए आता हूँ। आखिर मामला बहुत हीं बिचारणीय है की आखिर रिटायर बाबू से कौन है जो काम करबा रहा है पूर्व मे भी एक ऐसा मामला संज्ञान में आया था कि एक रिटायरमेंट बाबू चौरसिया से तहसील में फाइलों का काम दिखाया जा रहा था आखिर करेरा तहसील प्राइवेट लोगों के हवाले क्यों सूत्रों की माने तों इन लोगो के दुबारा अधिकारियो के आदेश से फाइलो मे हेरा फेरी करबाई जाती है जिससे भू माफियाओ दुबारा मोटी रकम मिलती है और कई बार तों किसानो की महत्वपूर्ण फाइलें भी गायब कर दी जाती हैं बेचारे किसान भटकते रहते हैं उनकी कोई सुनने बाला नहीं होता है मामला गंभीर एवं बिचारणीय है की आखिर तहसील करेरा मे प्राइवेट लोगों से काम क्यों कराया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment