(करैरा)लगातार बारिश बनी किसानों के लिए मुसीबत—करैरा क्षेत्र में बोवनी प्रभावित, किसान चिंतित
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
करैरा 9 जुलाई (आरएनएस)। करैरा क्षेत्र में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है बारिश की अधिकता के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे अब तक बोनी (बुआई) का कार्य नहीं हो पाया इससे किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही हैमौसम की अनिश्चितता और खेतों में जलभराव ने फसल की तैयारी पर संकट खड़ा कर दिया है समय पर बुआई नहीं होने से आगामी फसल उत्पादन पर भी बुरा असर पड़ सकता है.!!
Related Articles
Comments
- No Comments...