
(कवर्धा)जिले के कामठी गांव में नवरात्रि से पहले तनाव, दुर्गा पंडाल तोड़े जाने पर बवाल, महिला आरक्षक पर हमला
- 21-Sep-25 12:07 PM
- 0
- 0
कवर्धा 21 सितबंर (आरएनएस )। जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कामठी गांव में नवरात्रि की तैयारियों के बीच एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव उभरकर सामने आया है। दुर्गा पूजा पंडाल हटाए जाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद इस कदर बढ़ गया कि स्थिति बेकाबू हो गई। विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब एक पक्ष, जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से जुड़े लोगों की भूमिका बताई जा रही है, ने स्थापित दुर्गा पंडाल को उखाड़ दिया। इसके विरोध में दूसरे पक्ष ने जोरदार हंगामा किया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ भी बदसलूकी कर दी। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने एसडीओपी के कॉलर तक पकड़ लिए और मौके पर तैनात एक गर्भवती महिला आरक्षक के हाथ में गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसका हाथ टूट गया।गांव में पहले से ही हिंदू देवी-देवताओं के मंदिर हैं, जहां ग्रामीण पूजा करते हैं। लेकिन कुछ वर्षों से गोंडवाना समाज इन मंदिरों पर अपना दावा जताते हुए उनका नामकरण बदलने की कोशिश कर रहा है और मंदिरों में सतरंगी झंडे लगाकर वहां अपने आराध्य देवी-देवताओं की स्थापना कर रहा है। इसी मुद्दे को लेकर गांव में गोंडवाना समाज और पटेल समाज के बीच पहले से ही तनाव बना हुआ है।नवरात्रि के पहले ही दिन पंडाल स्थापना को लेकर हुई इस घटना ने गांव की फिजा को और गर्म कर दिया है। हालात को नियंत्रित करने के लिए जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन द्वारा शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है, लेकिन स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...