(कवर्धा) आदिवासी युवती से कार में बैठा कर दरिंदगी, 3 दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
- 24-Sep-25 02:15 AM
- 0
- 0
० आरोपी फरार, पुलिस मामले की जांच मे जुटी...
कवर्धा, 24 सितम्बर (आरएनएस)। बीती रात कवर्धा में आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडि़ता के परिचित और उनके साथी इस घिनौनी वारदात में शामिल बताए जा रहे हैं। पीडि़ता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया, जहां घटना की जानकारी मिलते ही सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी पहुंच गए। इस दौरान अस्पताल परिसर में आक्रोशित लोगों ने एएसपी की गाड़ी को घेरकर जमकर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीडि़ता रात में अपने साथी के घर पर ठहरी हुई थी। किसी विवाद के बाद वह घर से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद उसका साथी भी बाहर आ गया। तभी युवक के परिचित कार से वहां पहुंचे और दोनों को अपने साथ बैठाकर ले गए। आरोप है कि कार में मौजूद युवकों ने महेंद्र शोरूम के पास सुनसान इलाके में युवती से सामूहिक दुष्कर्म किया और बाद में उसे बस स्टैंड के पास छोड़ दिया। आदिवासी समाज के कामु बैगा ने पुलिस व प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में रूहृष्ट रहा है, परिजनों से दो-तीन घंटा तक इंतजार करने के बाद भी हमें मिलने नहीं दिया गया। इससे साफ पता चलता है कि कवर्धा में राज्यपाल का आगमन होने जा रहा था उसके चलते या आरोपी को बचाने के चलते कुछ छुपाया जा रहा है। एसडीएम से बात होने पर बताया गया की जीरो में स्नढ्ढक्र हुआ है, दो-तीन लड़कों ने मिलकर इस मृत को अंजाम दिया है यह तो देखा गया होगा। घटना के इतने समय बीत जाने पर भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, यहां तक हमको परिजनों से मिलने भी नहीं दिया जा रहा है इससे पता लगता है, कि पुलिस द्वारा मामले को दबाया जा रहा है। हम यही चाहते हैं कि पीडि़ता के परिजनों से हमें मिलने दिया जाए। उसके साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी मिल जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...