
(कवर्धा) आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप, युवती ने दी आत्मदाह की चेतावनी
- 29-Sep-25 12:45 PM
- 0
- 0
कवर्धा, 29 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक गंभीर और सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले में पदस्थ एक यातायात आरक्षक सतीश मिश्रा पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीडि़ता का आरोप है कि इस मामले में शिकायत दर्ज होने और एफ आईआर बनने के बावजूद पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस पर अपने ही विभागीय कर्मचारी को बचाने का आरोप लगाते हुए, आक्रोशित युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। युवती ने बताया कि उसने पहले ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर आरक्षक सतीश मिश्रा के खिलाफ एफ आईआर दर्ज कर ली गई थी, लेकिन इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच, युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह पुलिस पर कार्रवाई न करने और उसे खुदकुशी के लिए मजबूर करने की बात कह रही है।
बता दें कि न्याय की गुहार लगाते हुए पीडि़ता आज कलेक्टर कार्यालय पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उसने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वह एसपी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेगी।
बताया जाता है कि ट्रैफि क आरक्षक ने अपनी पत्नी के होते हुए दूसरी युवती से शादी की है। युवती का कहना है कि उसे झांसा देकर शादी की गई थी। इस आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। एसपी ने यह भी बताया कि आरोपी आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...