(कवर्धा) गैर-अंशधारी किसानों को भी मिलेगी भोरमदेव शक्कर कारखाने में सदस्यता

  • 28-Sep-25 12:02 PM

कवर्धा, 28 सितंबर (आरएनएस)। किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भोरमदेव सहकारी शक्कर उत्पादक कारखाना मर्यादित कवर्धा ने आगामी पेराई सीजऩ 2025- 26 में गन्ना आपूर्ति करने वाले गैर-अंशधारी किसानों को भी आने वाले साल में सदस्यता देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
कारखाना 03 अप्रैल 2001 को पंजीकृत हुआ था और वर्तमान में इसकी क्षमता 3500 मैट्रिक टन प्रतिदिन है। स्थापना के समय न्यूनतम 2000 शेयर राशि और 100 प्रवेश शुल्क तय किया गया था। कारखाने के पेराई लक्ष्य पूरा करने के लिए साढ़े चार लाख मीट्रिक टन गन्ने की जरूरत होती है लेकिन पिछले वर्ष अंशधारी किसान कई कारणों से कारखाने की आवश्यकता अनुसार गन्ना आपूर्ति नहीं कर पाए जिसके कारण कारखाना समय से पहले ही बंद करना पड़ा।
मुख्यमंत्री सुशासन तिहार,जनदर्शन,भारतीय किसान संघ व अन्य संगठनों द्वारा लंबे समय से गैर सदस्यों को सदस्य बनाने मांग की जा रही थी कि इन्हें भी कारखाने का सदस्य बनाया जाए। इसलिए पिछले पेराई सत्र में जिन किसानों ने कारखाने में गन्ना दिया है उनको सदस्यता प्रदान की जाएगी तथा आने वाले पेराई सीजन में भी सर्वे के अनुसार जो भी गन्ना किसान कारखाने की आवश्यक अनुसार गन्ना आपूर्ति करेंगे उनको भी आने वाले वर्ष में कारखाने की सदस्यता प्रदान की जाएगी। प्रबंध संचालक मंडल ने किसानों की इस मांग को मानते हुए निर्णय लिया है कि अब भविष्य में गन्ना आपूर्ति करने वाले गैर-अंशधारी किसानों को भी कारखाने की सदस्यता प्रदान की जाएगी। कारखाना प्रबंधन का कहना है कि इस निर्णय से न केवल गन्ना आपूर्ति स्थिर होगी बल्कि किसानों का भरोसा भी और मजबूत होगा। सहकारिता आंदोलन को नई दिशा मिलेगी और भोरमदेव शक्कर कारखाना आने वाले वर्षों में और अधिक मजबूती से खड़ा होगा।
किसानों ने इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे गन्ना उत्पादकों के लिए नया अध्याय बताया है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment