
(कवर्धा) तीन महीने से लापता नाबालिग बेटी को ढूंढने दर-दर भटक रहे माता-पिता
- 01-Oct-25 02:51 AM
- 0
- 0
कवर्धा,01 अक्टूबर(आरएनएस)। कवर्धा जिले के बेंदरची गांव में पिछले तीन माह पहलेे एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की अचानक लापता हो गई है, लेकिन पुलिस को अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता बेटी की तलाश में माता-पिता लगातार मदद के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
लापता बेटी के गम में डूबे माता-पिता अपना काम-काज छोड़कर हर चौक-चौराहे, रिश्तेदारों के घर और पुलिस थाने के चक्कर लगा रहे हैं।

पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज कर ली है, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वे मामले के हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही बच्ची को खोजने का प्रयास कर रहे हैं। गरीब माता-पिता की उम्मीदें अब केवल प्रशासन और पुलिस पर टिकी हैं कि वे उनकी बेटी को सुरक्षित वापस ले आएं।
मामले में एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है और लगातार पतासाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस अपने तरीके से पूरा प्रयास कर रही है और विभिन्न पहलुओं पर भी जांच चल रही है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...