(कवर्धा) दुर्गा पंडाल को लेकर दो समुदायों में विवाद, ग्रह मंत्री विजय शर्मा ने परंपरा के अनुसार मूर्ति स्थापना का दिया आश्वाशन

  • 22-Sep-25 11:03 AM

कवर्धा,22 सितंबर (आरएनएस): जिले के कामठी गांव में दुर्गा पूजा पंडाल को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद खड़ा हो गया। शिव मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना को लेकर हिंदू समाज और गोंडवाना समाज के बीच तीखी झड़पें हुईं। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

गोंडवाना समाज के कुछ लोगों ने पंडाल को हटाकर मंदिर परिसर की बाउंड्रीवाल पर ताला लगा दिया। इसके विरोध में दुर्गा समिति के लोग जुटे और मामला तनावपूर्ण हो गया।

स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने कवर्धा कलेक्टर गोपाल वर्मा और एसपी धर्मेंद्र छवई के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार दुर्गा माता की स्थापना उसी स्थान पर की जाएगी।

**गृह मंत्री का बयान:**

गृह मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विवादित स्थल पर पिछले कई वर्षों से पूजा होती आ रही है और इस बार भी माता की मूर्ति उसी स्थान पर विराजेंगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने दोनों पक्षों से शांति और समझौते की दिशा में बातचीत की है।

**नक्सलियों को लेकर सरकार का सख्त संदेश**

नक्सलियों द्वारा भेजे गए धमकी भरे पत्रों को लेकर भी विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने नक्सलियों से आम नागरिकों की हत्याएं बंद करने की अपील की। उन्होंने कहा, “अगर नक्सली वास्तव में शांति चाहते हैं तो जहां-जहां उन्होंने IED बिछाए हैं, उसकी जानकारी सुरक्षा बलों को दें या नजदीकी कैंप में सूचना पहुंचाएं। इससे उनकी विश्वसनीयता साबित होगी।”

**डायल 112 चालकों को नहीं मिला वेतन, एजेंसी पर कार्रवाई के निर्देश**

डायल 112 में कार्यरत चालकों को दो महीने से वेतन नहीं मिलने के सवाल पर गृह मंत्री ने बताया कि यह समस्या प्लेसमेंट एजेंसी के कारण हुई है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिए हैं कि एजेंसी से बातचीत कर जल्द समाधान निकाला जाए।

**जीएसटी सुधार और जागरूकता अभियान की जानकारी**

विजय शर्मा ने जीएसटी व्यवस्था में आए नए बदलावों की जानकारी देते हुए बताया कि अब 5% और 18% के स्लैब लागू कर दिए गए हैं, जिससे टैक्स प्रणाली में सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि पहले देश में जहां 65 लाख टैक्सपेयर थे, अब यह संख्या 1.5 करोड़ तक पहुंच गई है।

ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे दुकानदारों के बीच जीएसटी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। साथ ही, 22 से 27 सितंबर तक प्रधानमंत्री की "स्वदेशी अपनाओ" अपील के तहत विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

--




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment