
(कवर्धा) पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर नियम का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ की सख्त कार्यवाही
- 02-Jul-25 12:34 PM
- 0
- 0
कवर्धा, 02 जुलाई (आरएनएस)। कवर्धा शहर में विशेष यातायात अभियान गं नियम उल्लंघन पर पुलिस की सख्त कार्यवाही जिले में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने एवं यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी कवर्धा कृष्ण कुमार चंद्राकर व यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी के नेतृत्व में डीआरजी एवं यातायात की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 30 जून 2025 को वीर स्तम्भ चौक, कवर्धा में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के मुख्य चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई। खासकर विगत दिनों बस चालकों को पेट्रोल पंप में ईंधन भरवाने हेतु गलत दिशा से प्रवेश करने पर नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद सुधार नहीं लाया गया। लगातार मुख्य मार्ग पर गलत दिशा से बस ले जाने की गंभीर लापरवाही को देखते हुए 30 जून को संबंधित बस चालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए चालानी कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त अभियान के अंतर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर, बिना नंबर प्लेट, सिग्नल जंप, रिफ्लेक्टर व पार्किंग लाइट के अभाव, बिना हेलमेट, एवं आदेशों की अवहेलना जैसे अन्य गंभीर उल्लंघनों पर भी नियमानुसार समन शुल्क वसूलते हुए कड़ी कार्रवाई की गई।
कुल प्रकरण 23, कुल समन शुल्क 13,200
इस अभियान में एसडीओपी कृष्ण कुमार चंद्राकर, यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी, डीआरजी एवं यातायात विभाग की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग दें। कवर्धा पुलिस ये स्पष्ट करती है कि आम जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस प्रकार के विशेष अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि शहर को अनुशासित और सुरक्षित यातायात व्यवस्था प्रदान की जा सके।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...